पाटी क्षेत्र के रौलामेल देवालाबैंड के जंगल को छिटपुट नुकसान, मशक्कत के बाद हुआ आग पर काबू
चंपावत/पाटी। जिले में अभी गर्मी शुरू नहीं हुई है और नहीं फायर सीजन, लेकिन इसके बावजूद जंगल में आग की घटना शुरू हो गई है।
पाटी तहसील क्षेत्र के जंगल में ये आग लगी है। बताया जा रहा है कि कूड़ा जलाने से उठी लपटों से ये आग रौलामेल देवालाबैंड के जंगल तक पहुंची। इससे कुछ वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।
अराजक तत्वों ने रौलामेल के जंगल में आग लगा दी। देखते ही देखते आग देवालाबैंड से चखड़िया नदी के पास तक पहुंच गई। आग लगने से काफी वन संपदा प्रभावित हुई है। वनाग्नि से कीट, पतंगे और सरीसृप वर्ग के जीवों को नुकसान पहुंचा है। वन क्षेत्राधिकारी कैलाश गुणवंत का कहना है कि वन पंचायत रौलामेल से लगी नाप भूमि पर कुछ अज्ञात लोगों ने कूड़ा जलाया था। जिससे आग वन पंचायत रौलामेल के जंगलों तक फैल गई। बताया कि वन कर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे