April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

कूड़ा जलाने से उठी लपटों से रौलामेल देवालाबैंड के जंगल तक पहुंची आग

पाटी क्षेत्र के रौलामेल देवालाबैंड के जंगल को छिटपुट नुकसान, मशक्कत के बाद हुआ आग पर काबू

चंपावत/पाटी। जिले में अभी गर्मी शुरू नहीं हुई है और नहीं फायर सीजन, लेकिन इसके बावजूद जंगल में आग की घटना शुरू हो गई है।
पाटी तहसील क्षेत्र के जंगल में ये आग लगी है। बताया जा रहा है कि कूड़ा जलाने से उठी लपटों से ये आग रौलामेल देवालाबैंड के जंगल तक पहुंची। इससे कुछ वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।

अराजक तत्वों ने रौलामेल के जंगल में आग लगा दी। देखते ही देखते आग देवालाबैंड से चखड़िया नदी के पास तक पहुंच गई। आग लगने से काफी वन संपदा प्रभावित हुई है। वनाग्नि से कीट, पतंगे और सरीसृप वर्ग के जीवों को नुकसान पहुंचा है। वन क्षेत्राधिकारी कैलाश गुणवंत का कहना है कि वन पंचायत रौलामेल से लगी नाप भूमि पर कुछ अज्ञात लोगों ने कूड़ा जलाया था। जिससे आग वन पंचायत रौलामेल के जंगलों तक फैल गई। बताया कि वन कर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शेयर करे