टनकपुर। टनकपुर में विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं स्मार्ट मीटर का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं । मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा।
विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर का वार्ड नं. 3 में रहने वाले लोगों ने विरोध किया है। लोगों को कहना है कि वार्ड में गरीब तबके के लोग रहते हैं जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। यदि स्मार्ट विद्युत मीटर लगाये जाते है तो वार्ड नं. 3 की जनता मीटर भुगतान पूर्व में नहीं कर पाएंगे। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि वार्ड नं. 3 की जनता स्मार्ट मीटर लगाये जाने का विरोध करती है।
स्थानी लोगों ने भी स्मार्ट मीटर लगवाने के आदेश को निरस्त करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में गौरव गुप्ता, भगवान दास शर्मा, रविंद्र प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद अनंत सरका, पूरन चंद्र, किरन शर्मा, राम किशोर समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।
टनकपुर में विद्युत स्मार्ट मीटर का विरोध मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे