April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पूर्व ग्राम प्रधान 1.867 कि.ग्रा. चरस के साथ गिरफ्तार वाहन सीज

चंपावत। नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशा तस्करो के विरुद्ध चम्पावत पुलिस की कमरतोड़ कार्यवाही जारी

थाना रीठासाहिब क्षेत्र अंतर्गत 1.867 किलोग्राम चरस के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार, 1 वाहन सीज

चंपावत । पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों/ एस.ओ.जी./ ए0
.एन.टी.एफ को निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम मेव 30 जनवरी को जनपद चंपावत के थाना रीठा साहिब क्षेत्र अंतर्गत *श्री कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष थाना रीठासाहिब के नेतृत्व में *पुलिस* टीम द्वारा *थाना रीठा क्षेत्र अंतर्गत वाहन *पिकप संख्या UK03CA-0737 मे अभियुक्त मुकेश राज देउपा पुत्र दान सिंह,पूर्व प्रधान उम्र 40 वर्ष, निवासी ग़ंभीर गाव, खेतीखान, थाना लोहाघाट, चंपावत के कब्जे से *1.867 किलोग्राम चरस बरामद होने पर अभियुक्त को *गिरफ्तार* किया गया तथा *मचरस तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।

उपरोक्त संबंध में थाना रीठा साहिब में मुकदमा अपराध संख्या 04/2025 अंतर्गत धारा 8/20/60 एनडीपीएस में मामला दर्ज किया है

पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा यह चरस स्वयं अपने घर में तैयार कर मैदानी क्षेत्रों में ऊँचे दामो में बेचने हेतु जा रहा था. साथ ही अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा टेंट व्यवसाय का कार्य किया जाता है जिसमें उसके साथ कार्य करने वाले पीलीभीत, बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी मजदूर को भी वह पूर्व में चरस बेचता था। पुलिस टीम में
कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष रीठा साहिब आरक्षी मनोज कुमार, रीठा साहिब
आरक्षी चालक सुमित राणा,रीठा साहिब शामिल रहे।

शेयर करे