चंपावत।
चंपावत क्षेत्र अंतर्गत गिरफ्तार कुख्यात स्मैक तस्कर प्रभात जोशी उर्फ पप्पू को स्मैक तस्करी मे मदद करने वाले 02 अभियुक्तगणों को धारा 35(3) BNSS का नोटिस तामील किया गया है। चंपावत क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर तिराहा, ढकना रोड चम्पावत के पास चेकिंग के दौरान कोतवाली चम्पावत पुलिस और एस0ओ0जी0 टीम द्वारा कुख्यात स्मैक तस्कर प्रभात जोशी उर्फ पप्पू पुत्र रामदत्त जोशी उम्र 28 वर्ष निवासी छतार कुलेठी चम्पावत थाना जनपद चम्पावत को मोटरसाइकिल से लायी जा रही 11.59 ग्राम अवैध स्मैक, के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में थाना कोतवाली चम्पावत में अभियुक्त प्रभात जोशी उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा FIR No.02/25 धारा 08/21/27/60 NDPS Act पंजीकृत किया गया। न्यायालय में अभियुक्त प्रभात जोशी को न्यायिक अभिरक्षा में लोहाघाट लॉकअप में निरुद्ध किया गया है,जिसकी विवेचना उ.नि. निर्मल सिंह लटवाल द्वारा की जा रही है।
दौराने विवेचना के दौरान अभियुक्त प्रभात जोशी द्वारा पूछताछ में चंपावत व लोहाघाट निवासी कई संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा उससे *स्मैक खरीदने, व उसके लिए कार्य करने* की बात बताई गई थी। विवेचना के दौरान *प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर* कोतवाली चंपावत पुलिस द्वारा आज दिनांक 31/01/2025 को चंपावत निवासी निम्नांकित 2 व्यक्तियों को धारा 35(3) BNSS नोटिस तामील कराया गया। जिनको नोटिस भेजा गया है उनमें
कुलदीप जोशी उर्फ फरिश्ता उर्फ विजय जोशी पुत्र हीरा बल्लभ जोशी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्वालीशेरान मोहल्ला, थाना व जनपद चंपावत,
विनय जोशी पुत्र हरिश्चंद्र जोशी उम्र 25 वर्ष निवासी छतार थाना व जनपद चंपावत शामिल रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे