चंपावत/लोहाघाट ।
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार बेकाबू होकर खाई में लुढ़क गई। हादसे में एक दंपती और उनका बेटा घायल हो गया। तीनों घायलों को लोहाघाट उप जिला अस्पताल ले जाया गया। सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक 30 जनवरी की सुबह टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही फोर्ड कार (uk/05A1845) NH पर लोहाघाट के देवराड़ीबैंड के पास अचानक
अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंच घायलों को निकाल अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में पिथौरागढ़ जिले के टकाना निवासी दिनेश सौन (40), उनकी पत्नी ममता सोन (38) और बेटा नैतिक जख्मी हो गए। कार चला रहे दिनेश सौन को मामूली चोट आई हैं। डॉ. करन विष्ट के मुताबिक यद्यपि ममता को अधिक चोट है, लेकिन प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
चंपावत लोहाघाट एनएच में देवराड़ीबैंड के समीप कार खाई में गिरी पिथौरागढ़ के दंपति और बेटा घायल

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे