चंपावत/लोहाघाट
आतंरिक सुरक्षा के दृष्टिगत चौकी मड़लक व BOP धर्माघाट -सशस्त्र सीमा बल(SSB) व चौकी रौसाल व BOP कुशमतघाट -सशस्त्र सीमा बल(SSB) द्वारा भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा में सघन गश्त व चेकिंग अभियान चलाया।
28 जनवरी को हेमंत सिंह कठैत- थानाध्यक्ष कोतवाली पंचेश्वर के निर्देशानुसार ASI सुभाष राणा- प्रभारी चौकी मंडलक व ASI जगत रौकली- प्रभारी चौकी रौसाल व पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्रअंतर्गत भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमावर्ती ग्राम सभा बगोटी, जमरसों(ROP मडलक क्षेत्र) व ग्रामसभा पासम, रौसाल, कमलेड़ी(ROP रौसाल क्षेत्र ) में आतंरिक सुरक्षा के दृष्टिगत आसामाजिक व आवांछित तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखे जाने, आसामाजिक व आवांछित गतिविधियों पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाये जाने, बाहरी जनपदों व राज्यों से आये /अपरिचित व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सशस्त्र सीमा बल(SSB) BOP धर्मघाट(मडलक ) व BOP कुशमतघाट -सशस्त्र सीमा बल(SSB)(रौसाल) के साथ संयुक्त सघन गश्त व चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
संयुक्त चेकिंग के दौरान स्थानीय ग्रामीणों को सुरक्षा, क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व ग्रामसभा क्षेत्र में निवासरत अपरिचित व्यक्तियों के सत्यापन भी किया गया।
भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कानून व शांति व्यवस्था व आतंरिक सुरक्षा के दृष्टिगत निरन्तर गश्त व सघन चेकिंग जारी है।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे