चंपावत। प्रेमा पांडे की जीत आदर्श चंपावत की परिकल्पना को लगाएगी पंख
चंपावत।
चम्पावत। नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान में अब केवल चार दिन का समय बचा है। इसी के साथ प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रदेश के साथ ही नगर में भी चुनावी सरगर्मियां खासी तेज हो गई हैं। रविवार को मुख्यमंत्री की जनसभा के बाद से चम्पावत जिले में चुनावी माहौल खासा गर्मा गया है। भाजपा नेता चुनाव प्रचार में किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। आज रविवार को भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडे ने कनलगांव वार्ड में चुनाव प्रचार किया। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी का कहना है कि मुख्यमंत्री के रोड शो और जनसभा के बाद पूरा माहौल बदल गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की परिकल्पना आदर्श चंपावत को प्रेमा पांडे की जीत से विकास के पंख लग जाएंगे। तिगुनी रफ्तार से चंपावत नगर का विकास होगा। उन्होंने कहा कि
जनता पूरी तरह भाजपा के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री के विकास कार्यों का सीधा लाभ भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडे को मिलेगा।
भाजपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होने वाली है। उनके साथ महेश जोशी, मोहन भट्ट, विकास गिरी आदि मौजूद रहे।
प्रेमा पांडे की जीत आदर्श चंपावत की परिकल्पना को लगाएगी पंख

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे