चंपावत नगरपालिका के अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा ने रविवार को पूल्ड आवास कॉलोनी भेट्टी में किया चुनाव प्रचार किया ।
निवर्तमान पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा के नेतृत्व में चंपावत के पूल्ड आवास भेट्टी में चुनाव प्रचार किया । समर्थन की अपील की। इस दौरान विजय वर्मा के कार्यकाल हुए विकास कार्यों को आम जनता को बताया । ममता वर्मा के चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर में मोहर लगाकर जीत दिलाने की अपील की। उनके समर्थक अंकित खर्कवाल ने कहा की विजय वर्मा के सरल व्यवहार से उन्हें लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।
चुनाव प्रचार में मंजू गड़कोटी,निशा गुड़िया वर्मा,मनीषा वर्मा नीमा वर्मा दीपा देवी, मीना देवी
अल्का वर्मा,अंकित खर्कवाल, हेमंत वर्मा, विपिन खर्कवाल, मोहित सिंह, रोहित तड़ागी, निक्की साह, प्रकाश खर्कवाल, प्रमोद बड़ेला, मोहित सिंह, रामू पालीवाल, अंकित खर्कवाल, राजेश जोशी, दीक्षित भट्ट, बसंत जोशी, गोलू गंगोला आदि शामिल थे।
विजय के सरल स्वभाव के कारण ममता को मिल रही बढ़त

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे