April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम द्वारा संघ ने दिया समरसता का संदेश

खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम द्वारा संघ ने दिया समरसता का संदेश
लोहाघाट । आज शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन कर समरसता का संदेश दिया । जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंपावत जिले के सह जिला कार्यवाह जी किशोर ने कहा की मकर संक्रांति उत्सव संघ के छः उत्सवों में से एक उत्सव है। जो समाज में समरस्ता लाने का काम करता है तथा उत्तराखंड के लोकपर्व उतरायनी और घुघुति पर्व की विशेषता का उल्लेख किया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से खिचड़ी भोज कार्यक्रम हुआ । स० शि० मन्दिर लोहाघाट में हुए मकर संक्रांति के इस सहभोज कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चम्पावत के जिला कार्यवाह भुवन , नगर सह कार्यवाह योगेश पांडे, नगर बौद्धिक प्रमुख हरीश ,नगर विस्तारक तनुज ,चंदशेखर जोशी ,बादल पुनेठा , नंदकिशोर पुनेठा ,अमन, सौरभ, चंचल, प्रियांशु, अनुष्, करन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। जिसमें मातृशक्ति की भी सहभागिता रही ।

शेयर करे