April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

निष्पक्ष भय रहित मतदान के लिए बनबसा में फ्लैग मार्च निकाला

चंपावत।
नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष,शान्ति पूर्वक तथा भय रहित सम्पन्न कराये जाने हेतु कोतवाली बनबसा में शिवराज सिंह राणा क्षेत्राधिकारी टनकपुर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, भय रहित एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना बनबसा में बनबसा पुलिस टीम के साथ पाटनी तिराहा, मीना बाजार, झोपड़पट्टी, मुख्य बाजार, में फ्लैग मार्च* निकाला गया ।

फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को थाना बनबसा में होने वाले नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आदर्श आचार संहिता का पालन करने, क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने, भय रहित मदतान करने, बिना किसी प्रलोभन में आये मतदानकरने, किसी भी प्रत्याशी/व्यक्ति द्वारा प्रलोभन दिये जाने तथा क्षेत्र में धनबल अथवा मादक पदार्थों के वितरण सम्बन्धी सूचना प्रकाश में आने पर तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया।

इस दौरान क्षेत्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान* करने की भी अपील की गयी।

शेयर करे