April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बाबा जसवंत नाथ की 16वीं पुण्यतिथि पर गुरु गोरखनाथ मंदिर में 18 जनवरी को होगा विशाल भंडारे का आयोजन

मंच।
18 जनवरी को होगा गुरु गोरखनाथ मंदिर में विशाल भंडारा..

गुरु गोरखनाथ मंदिर के महंत योगी राम नाथ ने बताया कि 18 जनवरी को बाबा जसवंत नाथ की 16वीं पुण्यतिथि है
सिद्ध बाबा जसवंत नाथ की 16वीं पुण्यतिथि 18 जनवरी दिन शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है
सिद्ध बाबा जसवंत नाथ जी नाथ संप्रदाय के संत थे श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर, गोरखधाम के एक महान संत और सिद्ध पुरुष थे। उन्होंने 25 वर्षों से अधिक समय तक अपना जीवन भक्ति, साधना और मानव सेवा के लिए समर्पित किया। उनकी शिक्षाएँ समाज को नैतिकता, आध्यात्मिकता और परोपकार की दिशा में प्रेरित करती हैं। उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा और भक्ति के साथ हवन, पूजन और भंडारे का आयोजन किया जाता है।
आयोजन का कार्यक्रम

सुबह 9:00 बजे: हवन एवं पूजन

सुबह 11:00 बजे: कीर्तन

दोपहर 12:00 बजे से: संतों की पंगत और कन्या पूजन के साथ भंडारा
आप सभी श्रद्धालुजनों से निवेदन है कि इस पावन अवसर पर पधारकर सिद्ध बाबा जसवंत नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करें और पुण्य लाभ अर्जित करें।

स्थान: श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर, गोरखधाम
दिनांक: 18 जनवरी
समय: सुबह 9:00 बजे से

शेयर करे