April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

कांग्रेस प्रत्याशी रनजीत को मिल रहा जनता का अपार समर्थन

लोहाघाट।लोहाघाट निकाय चुनाव में कांग्रेस से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रनजीत अधिकारी का चुनाव प्रचार मंगलवार को जारी रहा।
सड़क स्वभाव के कारण रनजीत को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोर-टू डोर जाकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध कर रहे हैं। कांग्रेस के बढते प्रचार के कारण अब विपक्षी घबराने लगे हैं।
मंगलवार को कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रनजीत अधिकारी ने नगर के वोट हाउस, आदर्श कलौनी आदि मुहल्लों में जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया। कांग्रेस प्रत्याशी रनजीत अधिकारी ने कहा कि नगर में स्वास्थ्य, जमीन, स्वच्छता, हर मुहल्ले में पानी की समस्या से निजात दिलाना उनका कर्तव्य है। रनजीत बोले उनको माता, बहिनों, बुजुर्गों के अलावा युवाओं का साथ भरपूर मिल रहा है। जिसमें उनका भी कर्तव्य है कि नगर के बेरोजगारों को रोजगार भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि लोग भाजपा की कोरी घोषणाओं से तंग आ गए हैं। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की घोषणाएं भी कोरी रह गई हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के कारण लोग लोहाघाट से पलायन करने करने के लिए मजबूर हो गए हैं। रनजीत ने कहा कि वह नगर की जनता के आर्शीवाद के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं को जरुर बेहतर बनाएंगे।

शेयर करे