लोहाघाट। लोहाघाट नगर निकाय चुनाव में भाजपा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद वर्मा के साथ कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
मंगलवार को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद वर्मा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर लोहाघाट की खड़ी बाजार, स्टेशन बाजार, मीना बाजार, पिथौरागढ मार्ग, गांधी चौक आदि स्थानों पर जनसंपर्क कर लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। कार्यकर्ताओं ने लोगों से विकास के लिए भाजपा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद वर्मा के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया। जनसंपर्क में भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा से योग्य प्रत्याशी गोविंद वर्मा की जीत के बाद भाजपा की ट्रीपल इंजन वाली सरकार नगर लोहाघाट में सरयू से पेयजल लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि जिसका कार्य प्रगति पर है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही नगर के लोगों को भरपूर पानी मिलेगा। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, सतीश पांडेय, गिरीश कुंवर, सुभाष बगौली, आनंद अधिकारी, सतीश खर्कवाल, एलएम कुंवर, दीपक जोशी, मोहन पाटनी,नन्नू वर्मा, चन्द्रशेखर बगौली, जीवन गहतोड़ी आदि मौजूद रहे।
गोविंद की जीत से ट्रिपल इंजन की रफ्तार से सरयू लिफ्ट योजना का सपना होगा पूरा… भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल माहरा

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई