April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

डिंगडई क्षेत्र में टाइगर बाघ दिखने से ग्रामीण दहशत में वन विभाग में कैमरा ट्रैप लगाए

चंपावत। जिले के डिंगडई क्षेत्र में टाइगर बाघ दिखने से ग्रामीण दहशत में। कुछ दिन पहले एक हथिया नौले के समीप एक बाघ का शव भी मिला था। अंदेशा जताया जा रहा था कि आपसी संघर्ष में बाघ की मौत हुई थी। वहीं अब इस क्षेत्र में बाघ दिखने से लोग दहशत में हैं। इसकी सूचना वन विभाग को दी है वन विभाग ने ऐहतियात के तौर पर तीन कैमरा ट्रैप लगा दिए हैं। और गस्त भी बढ़ा दी है। आबादी वाले गांव के समीप बाघ दिखने से लोगों का जंगल जाना मुश्किल हो गया है और लोग डर के साए में जी रहे हैं लोगों ने शीघ्र बाघ को पकड़ने की मांग की।
बताते चलें कि 2 साल पहले ढकना बडोला जंगल में बाघ ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद नघान क्षेत्र में भी बाघ ने एक और महिला को मार दिया था।
डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि इस क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी गई है साथ ही तीन कैमरा ट्रैप भी लगा दिए हैं।

शेयर करे