April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडे के समर्थन में सांसद अजय टम्टा का रोड शो, कहा डबल इंजन की सरकार में ट्रिपल इंजन लगने से तेजी से होगा विकास

चंपावत।
भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडे के समर्थन में सांसद अजय टम्टा ने किया नगर में रोड शो
सांसद अजय टम्टा ने आज बुधवार को भाजपा प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा पांडे के समर्थन में चंपावत नगर के अंतर्गत रोड़ शो निकला। इस दौरान उन्होंने लोगों से प्रेमा पांडे को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की साथ ही कहा कि डबल इंजन की सरकार में ट्रिपल इंजन लगने से तेजी के साथ विकास होगा। इस दौरान महामंत्री भाजपा मुकेश कलखुड़िया,कैलाश अधिकारी, गोविंद सामंत, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, गौरव पांडे,मणी प्रभा तिवारी, दिलीप सिंह महर, मुकेश महाराना, आनंद अधिकारी हरीश जोशी ललित देवता समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

शेयर करे