चार साल पहले मंदिर से चोरी घंटियों को चोर ने चार साल बाद लौटाया
लोहाघाट। लोहाघाट के प्रसिद्ध मां कड़ाई देवी मंदिर लोहाघाट से चार साल पहले चोरी हुई घंटियों को चोर ने मंदिर में रखी। लोग इसे मां कड़ाई का चमत्कार मान रहे हैं।
पांच गांव सुंई और 20 गांव के बिशंग की आस्था के केन्द्र मां कड़ाई देवी मंदिर लोहाघाट में करीब चार साल पहले अज्ञात चोरों ने मंदिर में करीब 50 घंटियां चुरा ली थी। काफी खोजबीन के बाद भी चोर पकड़ में नहीं आ पाया। क्षेत्र के युवा निखिल देव, कैलाश माहरा, पंकज ढेक, अजय ढेक आदि ने बताया कि दो दिन पहले गांव की महिलाएं मंदिर के समीप जंगल की ओर गई थी। इसी दौरान उन्होंने मंदिर से कुछ दूरी पर एक झोला पड़ा देखा। जिसकी सूचना उन्होंने गांव के लोगों को दी। झोले की तलाशी लेने के बाद पता चला कि झोले में करीब 20 से अधिक घंटियों को रखा गया है। घटना के बाद लोग इसे मैय्या का चमत्कार मान रहे हैं। शिव मंदिर के पुजारी गणेश पुजारी ने बताया कि झोले में रखी गई घंटियों में जय मां कड़ाई लिखा गया है। जिससे पुष्टि होती है कि यह घंटिया कड़ाई मंदिर से चोरी हुई घंटिया है।
परिचय। लोहाघाट में मां कड़ाई देवी के मंदिर के पास झोले में रखी घंटियां।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे