April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बृजनगर सूखीढांग क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत, हैंड पंप भी खराब

रिपोर्टर… शंकर जोशी

पेयजल योजना के अलावा हैंडपंप भी खराब होने से लोगों को हो

रही दिक्कत

कल 5 जनवरी को बैठक कर तय होगी आंदोलन की रूपरेखा

चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृजनगर सूखीढांग क्षेत्र में ठंड के बावजूद पानी के लिए पसीने निकल रहे हैं। पेयजल लाइन में खामी आने से जलापूर्ति ठप हो गई है।

अकेला सहारा बना हैंडपंप भी जबाब दे गया है। हैंडपंप का वासर फट जाने से पानी नहीं निकल रहा है। आसपास पेयजल के कोई स्रोत नहीं होने से आम लोग और राहगीर बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। परेशान लोग कल 5 जनवरी को बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे।

बृजनगर सूखीढांग में दर्जनों वाहन जलपान और भोजन के लिए रूकते हैं, लेकिन पेयजल आपूर्ति का कोई प्रभावी बंदोबस्त नहीं है। 2021 में सूखीढांग बृजनगर पंपिंग योजना के लिए बोरिंग कर पंप हाउस का निर्माण हुआ था, जो शो-पीस बनकर रह गया है। जबकि 3 वर्ष पहले घर-घर में नल लगा दिए हैं लेकिन पानी की एक भी बूंद नहीं टपकी है। बृजनगर में स्वीकृत सोलर हैंडपंप नहीं लगने से क्षेत्रवासियों में विभाग के प्रति आक्रोश है। तल्लापाल विलौन संघर्ष समिति सूखीढांग के संयोजक पंडित शंकर जोशी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी सहित क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि संबंधित विभाग से कई बार आग्रह करने के बावजूद कोई समाधान नहीं किया जा सका है। ग्रामीण अब 5 जनवरी को बैठक कर पेयजल समाधान के दबाव बनाने के लिए बैठक करेंगे।

शेयर करे