चंपावत।
चंपावत पालिका में कनलगांव वार्ड में भाजपा प्रत्याशी मोहन चंद्र भट्ट ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। जिससे गौरव कोलोनी का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। हालांकि उन्होंने अभी जीत का प्रमाण पत्र नहीं लिया है। उनके निर्विरोध निर्वाचन की खबर सुनते ही पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा अपने समर्थको के साथ उनके घर पहुंचे और उन्हें बधाई दी । अपनी धर्मपत्नी ममता वर्मा के समर्थन के लिए उनसे सहयोग मांगा । बताते चलें कि अध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी सुनीता मेहता चौधरी के नामांकन वापसी के बाद सभी प्रत्याशियों ने चुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगाया है। गौरव कॉलोनी के निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद सब अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं।
सदस्य पद के निर्वाचन अधिकारी डॉ. नंदन प्रसाद ने बताया कि कनलगांव से भाजपा के मोहन चंद्र भट्ट के नामांकन वापस लेने से। इस सीट पर एकमात्र प्रत्याशी गौरव कलोनी के होने से निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
कनलगांव वार्ड से निर्विरोध निर्वाचित गौरव से पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा ने की मुलाकात, अपनी पत्नी के लिए मांगा समर्थन

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई