रिपोर्टर शंकर जोशी
चंपावत। सुखीढांग के चौडाकोट गांव में घर में गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया। आज तड़के चार बजे धूरा पंचायत के चौडाकोट गांव के लाल सिंह उम्र 82 वर्ष प्रातः शौच करने घर से बाहर निकले उनके साथ पालतू कुत्ता भी साथ था । गुलदार पीछा करते घर के अंदर घुस आया। घर के मुखिया लाल सिंह बोहरा ने बताया गुलदार ने उन पर हमला कर दिया ।
कुत्ते ने पलटवार कर बचाव किया । हमले में लाल सिंह बोहरा के दायीं आंख में हल्की चोट आयी है। कमरे में उनकी पत्नी चंद्रा देवी एवं पुत्री नीलावती,पोती अंकिता सोयी थी। गुलदार अंदर घुस के तीसरी मंजिल भाड़ में घुस गया। घर के लोग बाहर आ गये । दरवाजा बंद कर दिया। साढ़े 6 बजे बूम वन रेंज के वन दरोगा गिरीश जोशी सुखीढांग को दूरभाष पर जानकारी दी। तत्काल साढ़े सात बजे रेस्क्यू टीम वन दरोगा ॠषिपाल जोशी की अगुवाई में पिंजड़ा लेकर पहुंची।बूम वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन के नेतृत्व में दिन भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। चंपावत वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चन्द्र पंत ने मौका मुआयना कर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर गुलदार को पिंजड़े में बंद करने के निर्देश दिये। रेस्क्यू अभियान में बूम वन राजि, दोगाड़ी वन रेंज के रेंजर रमेश चंद्र जोशी, चंपावत के रेंजर दिनेश जोशी, के साथ डिप्टी रेंजर पुष्कर दत्त भट्ट,वन दरोगा रेवाधर जोशी, गिरीश जोशी, रविन्द्र लाल, ओम प्रकाश गुप्ता, नागेन्द्र नाथ, ऋषिपाल जोशी, प्रदीप चौहान, रोहित चौहान,मनोज राय, चन्द्र शेखर सकलानी,वन बीट अधिकारी चंद्र कुमार सिंह,अजय अधिकारी, प्रियंका बिष्ट,भुवन पंत, बृजमोहन साहू,रवि कुमार,जीवन कुमार, वरूण पंत,विपिन आर्य संदीप कुमार, होशियार सिंह समेत स्थानीय ग्रामीण कैप्टन टीसी जोशी, प्रकाश चौडाकोटी, शंकर जोशी,नाथ सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इससे पूर्व अक्टूबर 2023 में चौडाकोट के टीकाराम जोशी के घर में घुस कर गाय को निवाला बनाया था। नवम्बर माह में रमेश चंद्र के घर में बछिया मार डाली। दिसंबर 2024मे नारायण सिंह बोहरा की गौशाला में घुस कर दो बकरियों को निवाला बनाया था। आज चौथी घटना घटने से भारी दहशत व्याप्त है। वहीं गोधन सिंह बोहरा निवासी धूरा के बैल को भी गुलदार को मौत के घाट उतार दिया। । ग्रामीणों ने शीघ्र गुलदार को पकड़ कर रेस्क्यू सेंटर में छोड़ने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक गुलदार पकड़ा नहीं जा सका है। घर के आगे दरवाजे में पिंजरा लगाया गया।
घर के अंदर घुसे गुलदार को पकड़ने के लिए दरवाजे के आगे लगाया पिंजरा

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई