April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

कनलगांव वार्ड से भाजपा प्रत्याशी मोहन भट्ट ने नामांकन वापस लिया गौरव कॉलोनी के निर्विरोध सभासद बनने की संभावना

कनलगांव वार्ड से भाजपा प्रत्याशी मोहन भट्ट ने नामांकन वापस लिया गौरव कॉलोनी के निर्विरोध सभासद बनने की संभावना
कनलगांव वार्ड से भाजपा समर्थित प्रत्याशी मोहन भट्ट के नामांकन वापस लेने से दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी गौरव कॉलोनी का निर्विरोध सभासद बनना तय हो गया है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर पांडे भाजपा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्रेमपांडे गोविंद सामंत आदि ने गौरव कॉलोनी को शुभकामनाएं दी। मोहन भट्ट ने बताया कि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के निर्देश पर नामांकन वापस लिया है।

शेयर करे