कनलगांव वार्ड से भाजपा प्रत्याशी मोहन भट्ट ने नामांकन वापस लिया गौरव कॉलोनी के निर्विरोध सभासद बनने की संभावना
कनलगांव वार्ड से भाजपा समर्थित प्रत्याशी मोहन भट्ट के नामांकन वापस लेने से दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी गौरव कॉलोनी का निर्विरोध सभासद बनना तय हो गया है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर पांडे भाजपा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्रेमपांडे गोविंद सामंत आदि ने गौरव कॉलोनी को शुभकामनाएं दी। मोहन भट्ट ने बताया कि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के निर्देश पर नामांकन वापस लिया है।
कनलगांव वार्ड से भाजपा प्रत्याशी मोहन भट्ट ने नामांकन वापस लिया गौरव कॉलोनी के निर्विरोध सभासद बनने की संभावना

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई