चंपावत।
जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम मे टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर 01अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक गणपति जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्रधिकारी महोदय चम्पावत/ टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चंपावत में नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को सकुशल संपन्न कराये जाने के क्रम में प्रभावी आदर्श आचार संहिताभीके नियमानुसार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक- 1जनवरी को जनपद चंपावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त फईम अली पुत्र अशरफ अली निवासी मनिहार गोठ थाना टनकपुर उम्र 33 वर्ष के कब्जे से 48 पबबे ठेका देशी शराब बरामद होने पर गिरफ्तारbकिया गया।
उक्त सम्बन्ध में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना टनकपुर में मुकदमा FIR 01/2025 अन्तर्गत धारा 60 संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम* पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में एएसआई बुद्धि बल्लभ हेड कांस्टेबल कमल कुमार
कांस्टेबल नासिर हुसैन शामिल रहे।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई