…. दाखिल किया नामांकन
चंपावत /लोहाघाट ।
लोहाघाट नगर पालिका से गोविंद वर्मा को भाजपा ने अध्यक्ष पद पर अपना उम्मीदवार घोषित किया है। गोविंद वर्मा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान यहां भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महारा के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेश मेहता पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष बगौली सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जोशी आदि लोगों ने उनके साथ नामांकन जुलूस में भाग लिया। गोविंद वर्मा पूर्व में भी निर्दलीय चुनाव लड़कर पालिका अध्यक्ष बने थे। इससे पूर्व उनकी धर्मपत्नी लता वर्मा भी नगर पंचायत लोहाघाट की अध्यक्ष रह चुकी हैं। भाजपा से पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष बगौली सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गड़कोटी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता ने भी दावेदारी की थी। लेकिन भाजपा ने गोविंद वर्मा पर भरोसा जातया है। टिकट मिलने के बाद यहां गोविंद वर्मा के आवास और कार्यालय में बधाई देने वालों की भीड़ लगी। गोविंद वर्मा ने टिकट मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी भाजपा कार्यकर्ता और लोहाघाट नगर के लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। गोविंद ने कहा कि उनका संकल्प है पूर्व की भांति वह लोहाघाट नगर में रुके हुए विकास कार्यों को पूर्ण करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के दिशा निर्देश में आदर्श चंपावत की परिकल्पना साकार होगी और लोहाघाट नगर विकास की ओर अग्रसर होगा।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे