डुमडाई में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अवैध खनन कर पत्थरों की तस्करी का लगाया आरोप
.. लोहाघाट एसडीएम रिंकू बिष्ट को सौंपा ज्ञापन
चंपावत। लोहाघाट। जिले की नेपाल सीमा के डुमडाई क्षेत्र में सड़क निर्माण पर पत्थरों की तस्करी और वन पंचायत की भूमि पर मलबे को डालने पर लोगों ने आक्रोश जताया है। उन्होंने प्रशासन से वन पंचायत की भूमि पर हो रहे अवैध खनन को रोकने की मांग उठाई।
डुमडाई वन पंचायत के पास लोक निर्माण की ओर से डुमगाई से चमदेवल लिंक मोटर मार्ग का निमार्ण किया जा रहा है। क्षेत्र के पीएलवी तारा सिंह और सरपंच प्रेम सिंह ने बताया कि जिसमें ठेकेदार सड़क निर्माण निकले मलबे को वन पंचायत के जंगलों में डाल रहा है। जिससे महत्वपूर्ण औषधीय पेड़ पौधे नष्ट हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रात के समय सड़क निर्माण में निकले पत्थरों को तस्करी की जा रही है। जिस कारण रात भर निर्माण क्षेत्र में बड़े वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। जिससे लोगों को भी दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने एसडीएम रिंकू बिष्ट को ज्ञापन देकर वन संपदा को न उजाड़ने और खनन के दौरान निकले पत्थरों की तस्करी पर रोक की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की तो मामले को उच्च स्तर पर ले जाया जाएगा। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने वन क्षेत्राधिकारी को मौके पर जाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
परिचय। जिले की नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र डुमडाई में इसी स्थान पर सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे