April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चंपावत और लोहाघाट से 3 टनकपुर से 4 बनबसा से दो ने मांगा टिकट

चंपावत से कांग्रेस जिला अध्यक्ष महामंत्री ने पत्नी के लिए तो उपाध्यक्ष ने पुत्रवधू के लिए मांगा टिकट
…. चंपावत और लोहाघाट से तीन टनकपुर से चार लोगों ने की दावेदारी
चंपावत। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त निकाय चुनाव को लेकर बनाए गए प्रभारी पूर्व सांसद महेंद्र पाल ने कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ निकाय चुनाव को लेकर राय शुमारी की । इस दौरान पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मला गहतोड़ी, लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन कठायत जिला महामंत्री निर्मल तड़ागी वह अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान महेंद्र पाल ने कहा कि कांग्रेस चंपावत की सभी निकाय सीटों में चुनाव लड़ेगी और वार्ड में भी सिंबल पर चुनाव लड़ाएगी।
इस दौरान चंपावत नगर पालिका से कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन कठायत की धर्मपत्नी
नीमा कठायत, कांग्रेस महामंत्री निर्मल तड़ागी की धर्मपत्नी रीता तड़ागी व कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहन अधिकारी की पुत्र वधू पूजा अधिकारी ने कांग्रेस से अध्यक्ष पद पर टिकट की दावेदारी की।
लोहाघाट नगर पालिका सीट से लोकेश पांडेय, अमर सिंह कोटियाल व कैलाश सिंह माहारा उर्फ बल्लू माहरा ने अध्यक्ष पद पर दावेदारी की
टनकपुर नगर पालिका से हिमा वर्मा (हेमा वर्मा), बाबूलाल यादव, शैलेंद्र नाथ व नासिर हुसैन ने दावेदारी की।
बनबसा नगर पंचायत से दो लोगों ने दावेदारी की है।

शेयर करे