April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

10 लाख से अधिक की साइबर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

10 लाख से अधिक की साइबर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा
…. आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया
चंपावत।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर थाना बनबसा में दर्ज साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अज्ञात साइबर ठग को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

दिनांक 28/10/2024 को पंकज कुमार अग्रवाल पुत्र सुभाष चन्द्र अग्रवाल निवासी मीना बाजार थाना बनबसा ने तहरीर देते हुए बताया कि स्वंय के एक्सिस बैंक खाते से अज्ञात फ्राड द्वारा 10,29,679 रुपये धोखाधडी कर निकाली गई है। बनबसा थाने में धारा- 318(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना स्वयं थानाध्यक्ष द्वारा की गयी। विवेचना में साइबर सैल टनकपुर की मदद से ज्ञात हुआ कि वादी के बैंक खाते से निकाली गई धनराशि 03 संदिग्ध बैंक खातों में गई है तथा संदिग्ध बैंक खाता संख्य सुजल वर्मा अमीनाबाद का है। जिसमें मोबाइल नंबर भी लिंक था। एकाउण्ट होल्डर सुजल वर्मा द्वारा बताया गया कि यह बैंक खाता मेरे दोस्त पियूष उर्फ पारस थापा निवासी अमीनाबाद लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा खुलवाया गया था। उसी ने सारे पैसे ले लिए हैं। तथा दिनाँक-19/20.12.2024 को अभियुक्त पियूष उर्फ पारस थापा पुत्र टेक बहादुर निवासी ,गूगे नवाब पार्क अमीनाबाद लखनऊ उत्तर प्रदेश, उम्र-19 वर्ष को सर्विलांस, सीडीआर, लोकेशन ट्रेस कर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया साथ ही वादी की सम्पूर्ण धनराशि उसके खातें में वापस कराई गयी।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में

1-SO लक्ष्मण सिंह जगवाण (थाना-बनबसा)

2- अपनिरीक्षक मनीष खत्री (प्रभारी SOG चम्पावत)

3- जगवीर सिंह (थाना-बनबसा)

4-धीरेन्द्र सिंह (थाना-बनबसा)

5- गिरीश भट्ट ( सर्विलांस सैल/SOG)

6-जगदीश कन्याल (थाना-बनबसा)

7- मदन सिंह (थाना-बनबसा)
शामिल रहे।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्काल कार्रवाई और सत प्रतिशत धनराशि पीड़ित के खाते में डलवाने पर पुलिस अधीक्षक अजय गणपति और पुलिस टीम का सोल उड़ा कर सम्मानित किया।

शेयर करे