राइकोट बुंगा में गुलदार ने फिर से हमला कर युवक को घायल किया
लोहाघाट। विकास खंड लोहाघाट के राइकोट बुंगा में गुलदार ने एक युवक पर हमला कर घायल कर दिया। घायल को उपजिला अस्पताल में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया। बीते तीन महीने में गुलदार ने आक्रमण कर एक बच्चे को घायल किया।
बुधवार को करीब तीन बजे राइकोट बुंगा के आठ युवक गांव के पास कालापानी के जंगलों में धूनी के लिए लकड़ी बिनने गए थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने विजय सिंह (34) पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी राइकोट बुंगा पर आक्रमण कर दिया। जिससे युवक के पैर हाथ और शरीर पर गुलदार ने दांत और नाखून के घाव बना दिया। साथ के युवकों के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। उपजिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि घायल युवक के शरीर पर गहरे घाव थे। जिसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल चम्पावत रेफर कर दिया गया है। गांव के गिरीश कुंवर, रमेश कुंवर, विजय सिंह कुंवर, प्रदीप सिंह कुंवर आदि ने कहा कि पूर्व में करीब दो महीने पहले गुलदार ने तीन साल के बच्चे पर भी हमला कर घायल किया था। जिसके बाद वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि विभाग ने पिंजड़ा तो लगा दिया, लेकिन अब तक गुलदार पकड़ से बाहर है। उन्होंने वन विभाग से गश्त बढाने और गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वन के रेंजर दीप जोशी ने बताया कि लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
राइकोट बुंगा में गुलदार एक बार फिर आतंक,हमला कर युवक को बुरी तरह घायल किया

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे