April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

रीठासाहिब क्षेत्रान्तर्गत महिला से छेड़खानी करने वाले हिस्ट्रीशीटर पंकज बोहरा उर्फ पप्पी की किया गया गिरफ्तार

चंपावत।
रीठासाहिब क्षेत्रान्तर्गत महिला से छेड़खानी करने वाले हिस्ट्रीशीटर पंकज बोहरा उर्फ पप्पी की किया गया गिरफ्तार

बीते बुधवार को जनपद चम्पावत के थाना रीठासाहिब क्षेत्रान्तर्गत वादी मुकदमा शिवदत्त भट्ट निवासी रीठा साहिब द्वारा सूचना दी गयी की उसके पडोसी पंकज बोहरा उर्फ पप्पी पुत्र चन्दन सिंह, निवासी चौड़ापिता द्वारा उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी और मारपीट की गयी है ।

जिस सम्बन्ध में थाना रीठासाहिब में मु0FIR-21/24 U/S 74/115(2)/352/351(2)(3)BNS के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी ।

अभियुक्त पंकज उपरोक्त जो कि पूर्व से ही थाना रीठासाहिब का हिस्ट्रीशीटर रहा है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत किये गये है। पुलिस से बचने हेतु लगातार अपने स्थान को बदल रहा था । पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागसी-पतारसी करते हुए *अभियुक्त को चम्पावत क्षेत्र से गिरफ्तार* कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

पूर्व आपराधिक इतिहास-
1- मु0F.I.R N0-15/2024 अन्तर्गत धारा 351(2)(3)/352/115(2) BNS । थाना रीठासाहिब ।
02- मु0F.I.R N0-21/2024 अन्तर्गत धारा 74/115(2)/351(2)(3)/352 BNS । थाना रीठासाहिब
03- मु0F.I.R N0-21/2024 अन्तर्गत धारा 126/135 BNS ।
04- मु0F.I.R N0-26/2024 अन्तर्गत धारा 126/135/170 BNS ।
05- मु0F.I.R N0-250/2024 अन्तर्गत धारा 81(1)(क)/ 83 पुलिस एक्ट ।
06- मु0F.I.R N0-02/2024 अन्तर्गत धारा ¾ गुण्डा अधिनियम ।

पुलिस टीम में
01-अपर उप निरीक्षक भुवन चंद पांडे
02-कानि0 राजेंद्र प्रसाद
03-कानि0 मनोज कुमार
शामिल रहे।

शेयर करे