April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

स्कूल बस परिचालक की संदिग्ध मौत मामले में पिता ने क्रिया कर्म से निपटने के बाद कोतवाली में दी तहरीर

बेटे राहुल के क्रिया-कर्म से निवृत होने के बाद पिता ने दी थी तहरीर

चंपावत/लोहाघाट। 27 नवंबर को खूनाबोरा के एक स्कूल बस के परिचालक राहुल सिंह बोरा (25) पुत्र प्रकाश सिंह निवासी लोहाघाट की मौत हो गई थी। जिसमें पुलिस द्वारा दी गई थ्योरी में परिचालक की चक्कर आकर गिरने से मौत बताया गया। जबकि परिजनों द्वारा मौत की वजह स्कूल बस से कुचलने से मौत बताई गई। उनके अनुसार बैक करने के दौरान बस का पिछला टायर राहुल के ऊपर चढ़ गया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर इस संदिग्ध मौत के मामले में स्कूल बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राहुल सिंह बोरा (25) पुत्र प्रकाश सिंह निवासी लोहाघाट की मौत क्या उसी के स्कूल बस से कुचलने से हुई थी? क्या बैक करने के दौरान बस का पिछला टायर स्कूल कर्मी की छाती पर चढ़ा था? हो चाहे जो भी, लेकिन पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर इस संदिग्ध मौत के मामले में स्कूल बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लोहाघाट खूनाबोरा के एक स्कूल की बस (यूके 03 पीए 0051) 27 नवंबर अपरान्ह करीब 3.40 बजे छात्रों को छोडने चंपावत आई थी। मृतक के पिता प्रकाश सिंह की तहरीर के मुताबिक बस को देखकर उनका बेटा राहुल सिंह बोहरा बस के करीब आया।

इसी दौरान बच्चों को उतारकर चालक ने बस को बैक किया। आरोप है कि तभी चालक ने सड़क किनारे खड़े राहुल सिंह बोहरा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से सड़क पर गिरे राहुल के ऊपर बस का पिछला टायर चढ़ गया। बुरी तरह से चोटिल राहुल को चंपावत के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता प्रकाश सिंह का कहना है कि बेटे राहुल के क्रिया-कर्म से निवृत होने के बाद वारदात को लेकर मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी लेने के बाद घटना की रिपोर्ट लिखाई गई है।

तहरीर के आधार पर चंपावत कोतवाली में गुरुकुलम स्कूल के बस चालक जमन सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 106 (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह नेगी को जांच अधिकारी बनाया गया है।

शेयर करे