लालकुआं।
विदेश जाने की चाह ने एक युवक को स्मैक के धंधे में उतार दिया। स्मैक बेचकर मुनाफा कमाने के बाद युवक के विदेश जाने की चाहत पूरी हो पाती, इससे पहले ही पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है।
एसएसपी ने बताया कि एसओजी और लालकुआं पुलिस की टीम ने सुभाष नगर बैरियर के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका। आरोपी के पास से 122.26 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 36.6 लाख से अधिक है।
आरोपी के पास से पुलिस व एसओजी टीम ने 122.26 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी पीएन मीणा ने स्मैक की बरामदगी का खुलासा किया।
एसएसपी ने बताया कि एसओजी और लालकुआं पुलिस की टीम ने सुभाष नगर बैरियर के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका। आरोपी के पास से 122.26 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 36.6 लाख से अधिक है।
उसने अपना नाम जसवंत सिंह उर्फ जस्सी लालपुर गुरुद्वारा वाली गली किच्छा, यूएसनगर बताया है। बताया कि स्मैक वह बिलासपुर यूपी निवासी एक व्यक्ति से खरीद कर लाया और हल्द्वानी में बेचना चाहता था।
एसएसपी ने टीम को ढाई हजार इनाम की घोषणा की। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी, कांस्टेबल अनिल शर्मा, रामचंद्र प्रजापति, संतोष बिष्ट, चंदन बिष्ट रहे।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई