चंपावत।
चंपावत क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक बालिका से छेड़खानी तथा मारपीट करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
चंपावत के कोतवाली चंपावत क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों सैन्दर्क, चंपावत निवासी एक व्यक्ति द्वारा बताया गया की उसकी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ गांव के ही रहने वाले
नवीन सिंह द्वारा छेड़खानी तथा मारपीट की गयी ।
कोतवाली चंपावत में मुकदमा अपराध संख्या – 56/2024 अंतर्गत धारा 74/115 BNS तथा 7/8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया।
घटना के क्रम में पुलिस टीम द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु तलाशी अभियान चलाया गया। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा पुलिस से बचने हेतु लगातार अपने ठिकानो को बदला जा रहा था तथा अलग-अलग नंबरों से फोन कर पीड़ित परिवार तथा गांव के लोगों को धमकाया जा रहा
इस घटना के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय चंपावत के निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त नवीन सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी सिफ्टी, सिमाड, पोस्ट सैंडर्क, थाना चंपावत उम्र 47 वर्ष को *सुखीढांग* क्षेत्र से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।
कोतवाली चंपावत पुलिस टीम में
01 प्रताप सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली चंपावत
02- उ0नि0 ललित पांडेय, कोतवाली चंपावत
03- म0उ0नि0 राधिका भंडारी, चौकी प्रभारी बाजार
03- ASI नरेंद्र सिंह नेगी, कोतवाली चंपावत
एस0ओ0जी0टीम में
01 एसआई मनीष खत्री
02- हेड कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल
03-कांस्टेबल उमेश राज
04-कांस्टेबल विनोद जोशी
शामिल रहे।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई