चंपावत। चंपावत में सीजन की पहली बर्फबारी, पड़ रही कड़ाके की ठंड
चंपावत में आज सोमवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी और उसके बाद बर्फबारी से दिन की शुरुआत हुई है। चंपावत जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्र जिसमें मायावतीआश्रम, हिंगला देवी, क्रांतेश्वर, खेतीखान, झुमाधुरी आदि क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिली। रविवार को
उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली थी और सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बदरीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री धनोल्टी मसूरी और हर्षिल समेत कई जगहों पर बर्फबारी हुई है। निचले इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं कुमाऊं क्षेत्र में सोमवार को सुबह आज बर्फबारी का सुंदर नजारा देखने को मिला है।। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं कई इलाकों में एक डिग्री के आसपास पारा पहुंच गयी है। इस बार लंबे समय से बारिश भी नहीं हुई थी बारिश के साथ ही बर्फबारी से किसानों को फायदा होने की उम्मीद है।
चंपावत में सीजन की पहली बर्फबारी, मायावतीआश्रम, हिंग्ला देवी, क्रांतेश्वर, खेतीखान, झुमाधुरी बर्फ से लगदक हुई पहाड़ियां

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई