चंपावत।
वसूली अभियान को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, पांच लाख के बकायेदार को राजस्व लॉकअप में किया बंद, बकायेदार की कार को किया जब्त
जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश पर तहसील प्रशासन टनकपुर द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान में तेजी लाई गई है। राजस्व वसूली को लेकर तहसील प्रशासन नें कड़ा रुख अपनाते हुए बड़े बकायेदारो के खिलाफ वसूली अभियान तेज कर दिया है। जिसके तहत कई बड़े बकायेदारों की आरसी काटी गयीं है, तथा कई बकायेदारों को राजस्व लॉकअप में डालकर कुर्की एवं नीलामी की कार्यवाही अमल में लायी जा रहीं है। इसी अभियान के तहत *उपजिलाधिकारी आकाश जोशी के निर्देश पर पांच लाख के बकायेदार को गिरफ्तार कर राजस्व बन्दी गृह में बंद किया गया साथ ही उसके वाहन को जब्त किया गया है। तथा नीलामी की कार्यवाही अमल में लायी जा रहीं है।
उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर *तहसील प्रशासन टनकपुर तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार के संयुक्त अभियान के तहत कुल 7 वाहनों का चालान कर 3 लाख 85 हजार की वसूली की गई साथ ही पांच लाख के बकायेदार तरुण पंत M/S शिव शक्ति ट्रेडर्स को गिरफ्तार कर राजस्व लॉकअप में बंद किया गया और उसकी कार को तहसील परिसर में लाकर जब्त किया गया है। उन्होंनें बताया बकायेदारों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
इस दौरान तहसील प्रशासन टनकपुर और एआरटीओ की टीम मौजूद रही।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई