April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बनबसा में अवैध खनन सामग्री ले जा रही पिकअप सीज

चंपावत
बनबसा क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन,यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पिकप को पुलिस ने सीज कर दिया । साथ ही वैधानिक कार्यवाही रिपोर्ट उपजिलाधिकारी टनकपुर को प्रेषित की है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर
अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों,वाहनों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत उ.नि. दिलबर सिह भण्डारी, थाना बनबसा द्वारा 1 वाहन पिकप रजि. संख्या UK03-CA-1531 के चालक शरीफ खान पुत्र वली खान निवासी मेवा शरीफ फरीदपुर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश द्वारा वाहन को बिना रजिस्ट्रेशन, बिना डीएल, मोटरयान अधिनियम के नियम का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 3/181/39/192/177/207 एमवीएक्ट के वाहन को सीज किया गया। वाहन में अवैध रेता भरा होना पाया गया जिस सम्बन्ध में कोई रॉयल्टी या वैध कागजात उपलब्ध नही कराये गये साथ ही वैधानिक कार्रवाई हेतु उपजिलाधिकारी टनकपुर रिपोर्ट प्रेषित भेजी गई। ।

शेयर करे