चंपावत
बनबसा क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन,यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पिकप को पुलिस ने सीज कर दिया । साथ ही वैधानिक कार्यवाही रिपोर्ट उपजिलाधिकारी टनकपुर को प्रेषित की है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर
अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों,वाहनों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत उ.नि. दिलबर सिह भण्डारी, थाना बनबसा द्वारा 1 वाहन पिकप रजि. संख्या UK03-CA-1531 के चालक शरीफ खान पुत्र वली खान निवासी मेवा शरीफ फरीदपुर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश द्वारा वाहन को बिना रजिस्ट्रेशन, बिना डीएल, मोटरयान अधिनियम के नियम का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 3/181/39/192/177/207 एमवीएक्ट के वाहन को सीज किया गया। वाहन में अवैध रेता भरा होना पाया गया जिस सम्बन्ध में कोई रॉयल्टी या वैध कागजात उपलब्ध नही कराये गये साथ ही वैधानिक कार्रवाई हेतु उपजिलाधिकारी टनकपुर रिपोर्ट प्रेषित भेजी गई। ।
बनबसा में अवैध खनन सामग्री ले जा रही पिकअप सीज

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे