April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बनबसा में बाइक से स्मैक तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार

चंपावत/बनबसा/

नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के क्रम में बनबसा क्षेत्र अन्तर्गत मोटरसाइकिल में में 3.25 ग्राम स्मैक परिवहन करने वाले 02 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल सीज
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति अपने सभी थाना कोतवाली में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम मे 3 दिसंबर क बनबसा* क्षेत्रान्तर्गत स्ट्रांग फार्म क्षेत्र से मो.सा.संख्या UK03TA.1880 बजाज प्लेटिना में 2 अभियुक्तों को 3.25 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया । थाना बनबसा में बनबसा में दोनों के खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया।
पकड़े गए तस्करों में शुभम श्रीवास्तव पुत्र सुरेन्द्र श्रीवास्तव,निवासी वार्ड नं.- 05, मीना बाजार, थाना बनबसा, जिला चम्पावत, उम्र 28 वर्ष और रोहन लाल पुत्र स्व.तेज राम, निवासी वार्ड नं.- 04, लाईन पार, थाना बनबसा, जिला चम्पावत, उम्र 54 वर्ष शामिल है।
पकड़ने वाली टीम में उ.नि. जितेन्द्र सिंह बिष्ट थाना बनबसा,मुख्य आरक्षी प्रकाश सिंह रैंसवाल,आरक्षी अनिल कुमार शामिल हैं।

शेयर करे