…जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
मांग पूरी नहीं होने पर 5 तारीख को मुख्यमंत्री आवास करेंगे कूच
चंपावत । उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन से जुड़े पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में जिला पंचायत अध्यक्षों की तर्ज पर प्रधानों और ब्लॉक प्रमुखों को भी पंचायतों में प्रशासक बनाने की मांग रखी। ब्लॉक स्तर पर भी संगठनों ने सीएम को ज्ञापन भेजा। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों ने सोमवार को ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज तड़ागी के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। लोहाघाट पाटी बराकोट तहसील में एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया।
कहा कि संगठन विगत एक वर्ष से त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन सरकार ने केवल जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बनाकर प्रधानों और प्रमुखों के साथ सौतेला व्यवहार किया है। सरकार अध्यादेश लाए या पंचायती राज ऐक्ट में संशोधन करे और जिला पंचायत की तर्ज पर ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्यों को भी प्रशासक नियुक्त करे, अन्यथा प्रदेशभर के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में कुलदीप महाराना अशोक बिष्ट, महेश,सुरेश सिंह, भुवन चंद्र रूद्र सिंह, हीरा देवी, लक्ष्मी देवी,मीना देवी विजय सिंह, निर्मल, दीपक राम,प्रताप सिंह आदि पंचायत प्रतिनिधि शामिल रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे