April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

2 साल से नाबालिक को डरा धमका कर रहे थे दुष्कर्म, मां की तहरीर पर तीन अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा

चंपावत। कोतवाली चंपावत के अंतर्गत नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने वाले 3 अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बीते सोमवार को कोतवाली चंपावत में एक महिला द्वारा सूचना दी गयी की उसकी नाबालिक पुत्री के साथ 3 युवकों द्वारा द्वारा वर्ष 2022 – 2024 में डरा धमकाकर बलात्कार किया जा रहा है। चंपावत कोतवाली में तीनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के साथ धारा 64/351(2)/351(3), 5 L/5N/6 व का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना म.उ.नि. राधिका भंडारी को जांच सौंप गई।
तीनों अभियुक्त गणों से पूछताछ पर उनके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया है। पूछताछ के बाद तीनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।
तीनों आरोपी
गोपाल सिंह बिष्ट पुत्र भुवन सिंह बिष्ट थाना कोतवाली चंपावत, उम्र- 19 वर्ष,
गोविंद सिंह बिष्ट पुत्र स्व.किशोर सिंह, थाना चंपावत, उम्र 21 वर्ष तथा नव प्रभात ताड़ागी पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी -चंपावत उम्र 19 वर्ष चंपावत के ही रहने वाले हैं ।

शेयर करे