नगर निकायों में स्वीकृत पदों से अलग भर्ती आउटसोर्स और संविदा कर्मियों को हटाने के फरमान के बाद भड़के सफाई कर्मी
… चंपावत नगर पालिका में किया जोरदार प्रदर्शन
चंपावत। नगर निकायों में स्वीकृत पदों के अलग भर्ती आउटसोर्स, संविदाकर्मी, दैनिक वेतन कर्मी हटाए जाने के आदेश पर चंपावत नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने नगर पालिका परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।
सचिव शहरी विकास नितेश झा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, शहरी विकास विभाग के 12 जून 2015 को पुनर्गठित ढांचे के स्वीकृत पदों से इतर किसी भी प्रकार की नियुक्ति नहीं की जा सकती।
अगर किसी निकाय में स्वीकृत – पदों से इत्तर शासन की अनुमति के बिना नियुक्ति की गई है तो यह अनियमित मानी जाएगी। अगर कार्मिकों की नियुक्ति निकायों ने अपने स्तर पर करते हुए अनियमित वेतन जारी किया है तो उसकी वसूली संबंधित शहरी सचिव शहरी विकास ने सभी निकायों के लिए जारी किया।
कर्मचारियों ने कहा कि वह कम वेतन में नगर पालिका के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं अधिकांश कर्मचारी संविदा पर नियुक्ति पाए हुए हैं। इस फरमान से कई परिवार पर आर्थिक संकट आ जाएगा। उन्होंने तत्काल इस फरमान को वापस लेने की मांग की
प्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मियों में राकेश कुमार, विपिन, सरिता, दिनेश, सुभाष,राजू,राधा,मिथिलेश विपिन, नितिन, राजेश,अंकित शामिल रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे