चंपावत ।
चंपावत में डीएलएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। परीक्षा कराने के लिए जिले में कुल 16 केंद्र बनाए गए थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा हेतु चंपावत में 5 केंद्र तथा टनकपुर में 11 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा हेतु चंपावत परीक्षा केंद्र के लिए प्र. खंड शिक्षा अधिकारी लोहाघाट घनश्याम भट्ट को जिम्मेदारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी चंपावत राधेश्याम को टनकपुर का नोडल अधिकारी बनाया गया था।
डीएलएड प्रवेश परीक्षा में जनपद में कुल 3212 पंजीकृत (चंपावत में 1243 तथा टनकपुर में 1969) अभ्यर्थी थे। जिनमें से 2800 अभ्यर्थी (चंपावत में 1070 तथा टनकपुर में 1730) उपस्थित रहे। तथा 412 अभ्यर्थी अनुपस्थित (चंपावत में 173 व टनकपुर में 239) रहे।
डीएलएड प्रवेश परीक्षा में 3212 में से 412 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, 16 केन्द्रों में शांतिपूर्वक संपन्न हुई परीक्षा

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे