April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत लोहाघाट चौड़ी राय में बहुउद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन ,दिव्यांग जनो को बांटे उपकरण

चंपावत।
अध्यक्ष/जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत के अनुज कुमार संगल के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत के भवदीप रावते के दिशा निर्देशन में
लोहाघाट के स्वामी विवेकानंद स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय ग्राम चौड़ी राय में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
देवभूमि नशा मुक्ति केन्द्र चंपावत के दीपक जोशी ने नशे से सम्बन्धित एवं उससे मुक्ति से सम्बन्धित उपाय बताये। शुभम कोहली द्वारा अपने नशे की लत एवं अपने सुझाव साझा किये। एस.डी.आर.एफ. के मुख्य आरक्षी मनोज धौनी द्वारा आपदा प्रबन्धन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों द्वारा भी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारिया दी गई । शिविर के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे होने वाले दुष्परिणाम एवं बचाव हेतु उनस्थिति लोगों को जागरूक किया गया।
अध्यक्ष/जिला जज अनुज कुमार संगल द्वारा नालसा, सालसा, डालसा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया, और साथ ही नशे से सम्बन्धित, बाल विवाह और शिक्षा के अधिकार के बारे में लोगों को जानकारियां दी एवं नशे से दूर रहने की अपील की।
जिला जज द्वारा प्राचार्य के निवेदन पर महाविद्यालय में लीगल एड क्लीनिक खोलने की अनुमति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को दी।
दिव्यांग जनो के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई छड़ियाँ, व्हील चेयर, कान की मशीन प्रदान की तथा नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
शिविर में सीजेएम निहारिका मित्तल, उप जिलाधिकारी लोहाघाट रिंकू बिष्ट,सीओ शिवराज सिंह, तहसीलदार जगदीश नेगी, प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता, एसीएमओ इंद्रजीत पांडेय, , पीएलवी तथा अन्य विभागों के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।

शेयर करे