नैनीताल/लोहाघाट ।
नैनीताल के तल्लाकोट गांव निवासी संजीव पांडे,माता मीरा पाण्डेय के पुत्र हर्षित पांडे ने पूरे देश में सफलता का डंका बजाया है। हर्षित ने संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय इंजीनियरिंग परीक्षा आइईएस में ऑल इंडिया में दूसरा स्थान हासिल किया है।
हर्षित के पित संजीव पाण्डेय पूर्व में चम्पावत में एसएसए सर्व शिक्षा अभियान में समन्वयक रहे हैं । माता मीरा पांडे जीजीआइसी लोहाघाट में सेवा दे रही है।
बचपन से ही मेधावी हर्षित ने प्रारंभिक शिक्षा ओकलैंड पब्लिक स्कूल में ली। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद हर्षित ने छठी कक्षा की शिक्षा घोड़ाखाल पास की जबकि इंटरमिडिएट परीक्षा पुनः ओकलैंड लोहाघाट से ही पास की। पंतनगर यूनिवर्सिटी से बीटेक करने के बाद हर्षित ने कड़ी मेहनत से भारतीय इंजीनियरिंग सेवा पास की है। मात्र बाईस वर्षीय हर्षित की सफलता पर क्षेत्रीय युवाओ ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
हर्षित की सफलता पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल, लोकेश पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गड़कोटी, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद अधिकारी ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
लोहाघाट से पढ़कर नैनीताल तल्लाकोट के हर्षित ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे