April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चंपावत मुख्यालय की एसबीआई बैंक शाखा में महिलाओं के लिए अलग कैश काउंटर खोलने की मांग

चंपावत मुख्यालय की एसबीआई बैंक शाखा में महिलाओं के लिए अलग काउंटर खोलने की मांग
चंपावत। चंपावत मुख्यालय के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले बैंक एसबीआई शाखा चंपावत में सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी ने अलग से महिलाओं के लिए काउंटर खोलने की मांग की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब वह एसबीआई बैंक चंपावत में पहुंचे तो वहां ग्राहकों की अत्यधिक भीड़ थी । लेकिन बैंक के अंदर महिलाओं के लिए अलग से काउंटर नहीं होने के कारण उन्हें काफी असुविधा हो रही थी। उन्होंने बताया कि चंपावत नगर के अंतर्गत एसबीआई शाखा में ग्राहकों की अत्यधिक भीड़ रहती है। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग- अलग काउंटर ना होने से यहां अक्सर महिलाओं को दिक्कत होती है। तथा अत्यधिक समस्त नष्ट होता है। उन्होंने शाखा प्रबंधक से भीड़ को देखते हुए महिलाओं के लिए अलग कैश काउंटर खोलने की मांग की।
वही एसबीआई चंपावत शाखा के प्रबंधक ऋषि चरण का कहना है कि बैंक में महिलाओं के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था है।

शेयर करे