April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बनबसा में बिना सत्यापन के किराएदार रखना मकान मालिक को पड़ा भारी पुलिस ने दो भवन स्वामियों का 20 हजार का चालान काटा

चंपावत। बनबसा क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन के बिना मकान में किरायेदार रखना मकान मालिको को भारी पड़ गया पुलिस ने 2 मकान मालिको के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 20 हजार का चालान किया । पुलिस ने 80 भवनो का सत्यापन कर 05 संदिग्धों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालान कीकार्यवाही की है साथ ही 21 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति केनिर्देश पर किरायेदारो, रेहड़ी, फल,ठेली लगाने वाले व्यक्तियों, मजदूरों आदि का सत्यापन अभियान चलाते केंद्र से सभी थाना कोतवालियों को दिए थे । इसी क्रम में बनबसा व रीठासाहिब क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीमो द्वारा अभियान चलाकर 80 भवनों को सत्यापन कर कुल 21 बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारो/ रेहड़ी/ फल/ठेली लगाने वाले व्यक्तियों/ मजदूरों का सत्यापन किया गया। 05 संदिग्ध व्यक्तियो का धारा 81 पुलिस अधिनियम
के तहत 1250/रू. की चालानी कार्यवाही तथा 2 मकान मालिको का सत्यापन के बिना किरायेदार रखे जाने पर धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत 10-10 हजार रूपये का चालानbकिया गया।

शेयर करे