April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

स्कूल बस परिचालक की मौत मामले में पिता ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा

चंपावत।
बुधवार 27 नवंबर को गुरुकुलम स्कूल खूना बोरा लोहाघाट की स्कूल बस संख्या UK03PA/0051 छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने के लिए चम्पावत आई थी। बस बच्चों को छोड़ते हुए जूप विद्या मंदिर के पास पहुंची थी, तभी बस कंडक्टर राहुल सिंह बोरा पुत्र प्रकाश सिंह निवासी खूना बोरा (लोहाघाट) उम्र 25 वर्ष अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वाहन चालक चक्कर आने के कारण बस से गिरा था।
वहीं मृतक के पिता प्रकाश सिंह बोरा ने आज गुरुवार को इस दुर्घटना की निष्पक्ष जांच एवं लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए एसपी चम्पावत को प्रार्थना पत्र दिया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि उनका पुत्र राहुल बोहरा खूना बोरा गुरुकुलम स्कूल में परिचालक का कार्य करता था। जिसकी आज बस की चपेट में आकर मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा जिस वाहन में परिचालक था, उसी वाहन के टायर चढने से उनके पुत्र की मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। क्योंकि उनके पुत्र की पसलियां और शरीर टूट कर चपटा हुआ दिख रहा है, किंतु स्कूल प्रबंधन एवं वाहन चालक द्वारा चक्कर आने की भ्रामक बातें बताई जा रही हैं। जिस पर उन्हें घोर आपत्ति है। उन्होंने कहा है कि आज तक उनके पुत्र को कभी भी चक्कर नहीं आया। उन्होंने एसपी से मांग करते हुए कहा मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और वीडियो फुटेज पर आधारित विवेचना कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिया जाए। वहीं खुना बोरा के ग्रामीणों के द्वारा भी पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।

शेयर करे