सरयू नदी में रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से हो रहा था खनन
पट्टाधारक पर लगाया 9.77 लाख
रुपये का जुर्माना
खनन, राजस्व, वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने घाट में की छापामारी
क्षमता से अधिक खनन भंडारण पर लगाया गया जुर्माना, नोटिस भी जारी
अवैध रूप से पत्थर भरते मिले एक ट्रक के स्वामी पर 34 हजार रुपये का जुर्माना लगा
चंपावत/बाराकोट।
चंपावत जिले में रात के अंधेरे में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। खनन विभाग ने चल्थी के बाद सरयू नदी घाट में अवैध खनन पर छापेमारी की है। चल्थी में अवैध खनन में लिफ्ट दो वाहनों के 35 – 35 हजार के चालान काटे थे।
पिथौरागढ़ जिले से लगे घाट क्षेत्र की सरयू नदी से
जेसीबी मशीन से खनन हो रहा है। ये कहना है खनन विभाग का। खनन के अलावा
राजस्व, वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 27 नवंबर की रात चंपावत
जिले से लगे घाट क्षेत्र में छापा मारा। मुआयने में यद्यपि मौके पर
जेसीबी मशीन नहीं मिली, लेकिन टीम का कहना है कि मशीन से नदी से खनन होने
के निशान मिले हैं। इसके अलावा क्षमता से अधिक खनन सामग्री भी मिली है।
प्रभारी जिला खान अधिकारी डॉ. हरीश बिष्ट ने बताया कि खनन के पट्टाधारक
पर 9.77 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही जवाब तलब भी किया
गया है।
अवैध खनन की शिकायत मिलने के बाद संयुक्त टीम ने 27 नवंबर को छापा मारा।
जिला खनन अधिकारी ने बताया कि छापे के दौरान जेसीबी मशीन मौके पर नहीं
मिली लेकिन मशीनों से खनन होने के निशान मिले। साथ ही वहां भंडारण भी
पोर्टल में अंकित क्षमता से ज्यादा था। नपत से 4782 टन खनन (आरबीएम,
रेता) सामग्री थी, जो मौजूदा आईडी से ज्यादा है। 9.77 लाख रुपये का चालान
करने के अलावा भंडारण स्वामी को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा
घाट-सिंगदा के बीच अवैध रूप से पत्थर भरते मिले एक ट्रक के स्वामी पर 34
हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे