चंपावत। कैंटर चालक द्वारा नशे में कैंटर चलाये जाने पर कैंटर चालक गिरफ्तार एवं वाहन UK 04 CB 7851 को किया सीज
अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी टनकपुर महोदय के पर्यवेक्षण में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी थाना,चौकी प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 26,11.2024 की रात्रि में कोतवाली टनकपुर क्षेत्रांतर्गत ककराली गेट में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जनपद चंपावत की ओर से आ रहा आईसर ट्रक वाहन संख्या UK04CB–7851 को SSi सुरेंद्र सिंह कोरंगा अन्य हमराहियों के चैक किया गया तो चालक ( मोहम्मद फारूक पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम उमरू खुर्द इस्लामनगर कोतवाली खटीमा जिला उधम सिंह नगर उम्र 47 वर्ष ) के नशे शराब में होने की पुष्टि हुयी। वाहन चालक द्वारा बिना कागजात व नशे शराब में धुत होकर वाहन चलाने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन चालक का अंतर्गत धारा 185,202,203,207 mv act में चालान कर गिरफ्तार करते हुए उक्त वाहन को सीज किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम SSi सुरेंद्र सिंह कोरंगा,कांस्टेबल विक्रम बिष्ट,कांस्टेबल चालक गुरजीत शामिल रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे