चंपावत।
तामली क्षेत्र से 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया गया न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशानुस पर पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में वांछित/ वारण्टी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।
उक्त के क्रम में माननीय न्यायालय चम्पावत से प्राप्त निर्देशों के क्रम में थाना तामली क्षेत्र अन्तर्गत फौ0वा0 संख्या-01/2024 में वारंटी अभियुक्त सूरज सिंह रैंसवाल पुत्र गोविन्द सिंह, निवासी आमनी, थाना तामली को गिरफ्तार कर मा.न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
गिरफ्तारी करने बाली टीम भुवन आर्य, प्रभारी थाना तामली,धरम सिंह मेहरा, थाना तामली,विरेन्द्र सिंह, थाना तामली शामिल रहे।
तामली क्षेत्र के वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित