April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

तल्लादेश के दुबड़जैनल में एकदिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चंपावत।
कृषि विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि प्रसार एव प्रोधोगिकी मिशन (आतमा योजनान्तर्गत) जनपद स्तरीय एकदिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड चम्पावत के ग्राम दुबड़जैनल में किया गया।

जिसमे कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक अजय चौकरायत ने आतमा योजना द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एव बीज उपचार, मृदा स्वास्थ्य कार्ड ,के०सी०सी० के बारे में जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकार सुरजीत सिंह ने कृषको को कृषि विभाग द्वारा संचालित की जा रही केंद्र व राज्य की योजनाओं व उनमे मिल रहे अनुदानों की जानकारी दी। उद्यान विभाग से सहायक विकास अधिकारी अरविंद कुमार ने कीवी व सेब की खेती करने की तकनीकी जानकारी व पॉलीहाउस में बेमौसमी सब्जी उत्पादन के बारे में साथ ही विभागीय योजनाओ की जानकारी दी। क्षेमा इंश्योरेंस कंपनी से डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर चम्पावत रोहित कुमार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तार में जानकारी दी साथ ही रबी फ़सलो के आवेदन हेतु कृषकों से आग्रह किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान पति श्री देवेंद्र कुमार ने की गई ।कार्यक्रम में क्षेमा इंश्योरेंस कंपनी से ब्लॉक कॉर्डिनेटर वीरेंद्र कोहली ,किसान सहायक पुष्कर सिंह, रविन्द्र सिंह, सुंदर सिंह, राजेश्वरी देवी ,राजेंद्र सिंह, सुनीता कुमारी आदि कृषक मौजूद रहे।

शेयर करे