April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पिथौरागढ़ सेना भर्ती से लौट रहे युवाओं ला रहा वाहन लोहाघाट लोहावती नदी में गिरा, 9 युवक घायल

लोहाघाट। पिथौरागढ़ सेना की भर्ती से लौट रहे युवाओं का वाहन शिवालय पुल के पास नदी में गिरा। दुर्घटना में 9 युवा घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया
सोमवार शाम करीब 7:00 बजे पिथौरागढ़ से लौट रहे युवाओं का वाहन अंधेरे के कारण शिवालय पुल के पास गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में 9 युवा घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम दमकल टीम और लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने रेस्क्यू कर सभी घायलों को शिवालय के पास लोहावती नदी से निकला। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल चंपावत ले जाया गया। रेस्क्यू रिस्क में अभियान में पुलिस, दमकल की टीम, नगर के लोग और नगर पालिका के कर्मचारी प्रमोद महर और सुमित गड़कोटी भी शामिल रहे। सभी घायल एमपी के बताए जा रहे हैं। रात के अंधेरे में पुल के पास दिखाई न देने के कारण पुराने पुल और नए पुल के बीच से उनका वाहन सीधे लोहावती नदी में जा गिरा।

शेयर करे