लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट के ग्राम सभा गल्लागांव के कालाकोट में 120 साल बाद भूमिया देवता का 22 दिवसीय जागर शुरू हुआ। जिसमें 29 गांव के लोग पहुंच रहे हैं। इस दौरान जागर के शुभारंभ के अवसर पर गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
रविवार सुबह को कालाकोट में जागर के शुभारंभ से पहले देव डांगरों ने देवताओं के आयुधों के साथ रामेश्वर घाट में गंगा स्नान किया। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर छड़खोला प्राकृतिक जल स्रोत से विभिन्न मार्गों से होते जागर स्थल तक कलशयात्रा निकाली। महिलाओं ने देव आधारित मंगल गीतों का गायन किया। पुरोहित शेखर चंद्र पाटनी ने पूजा-अर्चना के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। गांव के बुजुर्ग भवान राम, गोपाल राम, प्रहलाद ने बताया कि गांव में करीब 120 साल बाद इस महायज्ञ जागर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें में कालाकोट, जंतोला, सूराकोट,धरगड़ा,मटियाल,धुरा, चंपावत,पुनई,बैडा,चांचडी,नर्रा, नरसिंह डांडा,बलाई, ध्याड़ी, गुरना,डैसली,कलीगांव,बमैड़ा सहित 29 गांव के लोग प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके अलावा पिथौरागढ, अल्मोड़ा, टनकपुर, दिल्ली मुंबई से भी कालाकोट के मूल वासी जागर में सम्मलित होने के लिए आ गए हैं। समिति के अध्यक्ष उमेश कालाकोटी ने बताया प्रतिदिन रात नौ बजे से जागर गायक रामायण और महाभारत कालीन पर आधारित जागर का गायन करेंगे और देवडांगरों की गद्दी लगेगी। उन्होंने क्षेत्रों के लोगों से जागर का पुण्य लाभ कमाने की अपील की है। इस दौरान दीपक कालाकोटी, योगेंद्र कालाकोटी,नीरज कालाकोटी,हरीश राम,राम प्रसाद कालाकोटी,चंदर राम, नवीन कालाकोटी, भवानी प्रसाद, कैलाश राम, विनोद कुमार, किशोर चंद्र विश्वकर्मा, महेंद्र,दीपक, मुकेश,सुंदर राम, प्रेम राम,कमल किशोर आदि लोग मौजूद रहे।
कालाकोट में करीब 120 साल बाद कलश यात्रा के साथ 22 दिवसीय जागर शुरू

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे