April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय महामार्ग 48घंटे बाद खुलने की संभावना, सुनें एनएच को लेकर क्या कहा डीएम ने

Featured Video Play Icon

टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय महामार्ग में सोमवार सुबह स्वाला के पास पहाड़ी खिसकने से महामार्ग बंद हो गया है। पहाड़ी से बोल्डर,पेड़ और भारी-भरकम मलबा आ गया। वाहन चालकों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए टनकपुर और चंपावत से रूट डायवर्ट कर दिए हैं हल्द्वानी देवीधुरा पाटी मार्ग का प्रयोग करने के लिए कहा गया है।
जिलाधिकारी विनित तोमर ने बताया कि अत्यधिक मलबा आने के कारण महामार्ग को खुलने में 48 घंटे लग सकते हैं।
यात्रियों द्वारा बनाए गए लाइव वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पूरी पहाड़ी खिसकने से उसके साथ भारी-भरकम पत्थर और पेड़ एनएच में गिर रहे हैं गनीमत रही कि उस समय हाईवे पर वाहन नहीं थे। पुलिस विभाग द्वारा वाहनों को पहले ही रोक दिया गया था । फिर भी जैसे ही मलबा गिरा यात्रियों में डर के मारे भगदड़ मच गई।

शेयर करे