टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय महामार्ग में सोमवार सुबह स्वाला के पास पहाड़ी खिसकने से महामार्ग बंद हो गया है। पहाड़ी से बोल्डर,पेड़ और भारी-भरकम मलबा आ गया। वाहन चालकों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए टनकपुर और चंपावत से रूट डायवर्ट कर दिए हैं हल्द्वानी देवीधुरा पाटी मार्ग का प्रयोग करने के लिए कहा गया है।
जिलाधिकारी विनित तोमर ने बताया कि अत्यधिक मलबा आने के कारण महामार्ग को खुलने में 48 घंटे लग सकते हैं।
यात्रियों द्वारा बनाए गए लाइव वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पूरी पहाड़ी खिसकने से उसके साथ भारी-भरकम पत्थर और पेड़ एनएच में गिर रहे हैं गनीमत रही कि उस समय हाईवे पर वाहन नहीं थे। पुलिस विभाग द्वारा वाहनों को पहले ही रोक दिया गया था । फिर भी जैसे ही मलबा गिरा यात्रियों में डर के मारे भगदड़ मच गई।
टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय महामार्ग 48घंटे बाद खुलने की संभावना, सुनें एनएच को लेकर क्या कहा डीएम ने

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे